Event Gallery

District Court Visit

संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय के नवीन प्रवेशित छात्रों (LL.B./ B.A.LL.B.) का जिला न्यायालय में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

इस अवसर पर विधि छात्रों ने न्यायालय की कार्यप्रणाली, वाद-विवाद की प्रक्रिया तथा अधिवक्ताओं एवं माननीय न्यायाधीशों के कार्यकलापों को करीब से समझा।

न्यायालय के शैक्षणिक भ्रमण के दौरान न्यायाधीशों द्वारा छात्रों का जिज्ञासा समाधान भी किया गया जो कि छात्रों के लिए एक प्रेरणादायी अनुभव सिद्ध हुआ।