भारत के महान विधिवेत्ता एवं देश के सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ताओं में से एक श्री राम जेठमलानी जी की जयंती के अवसर पर संत कृपाल सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में कानूनी शोध, विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण, लेखन क्षमता और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया और महान अधिवक्ता की न्यायप्रियता, संघर्षशीलता और प्रेरक जीवन से सीख ली। इस अवसर पर हम सबने श्री जेठमलानी जी को नमन किया और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।