भारत के संविधान में निहित शासन व्यवस्था “संघवाद या एकात्मकता” विषय पर संत कृपाल सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में संवैधानिक समझ, विचारों की अभिव्यक्ति तथा विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना था। छात्रों ने अत्यंत उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए तथा भारत के संविधान में संघीय और एकात्मक विशेषताओं के संतुलन पर सारगर्भित विचार रखे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल भारत की संवैधानिक संरचना को गहराई से समझा, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी वैचारिक क्षमता को भी अभिव्यक्त किया। यह प्रतियोगिता छात्रों के बौद्धिक विकास और सार्वजनिक अभिव्यक्ति के मंच के रूप में अत्यंत सफल रही।